देहरा: पूर्व विधायक द्वारा डीएफओ कार्यालय का घेराव करना दुर्भाग्यपूर्ण: अभिषेक नरोत्रा

पूर्व विधायक होशियार सिंह के डीएफओ कार्यालय में दिए गए धरने को लेकर अब सियासत गरमा गई है। युवा कांग्रेस देहरा विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक नरोत्रा ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में इस तरह की गुंडागर्दी और अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। अभिषेक नरोत्रा ने कहा कि विधायक कमलेश ठाकुर द्वारा देहरा में किए जा रहे लगातार विकास कार्य पूर्व विधायक को रास नहीं आ रहे हैं। इसी वजह से वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक कमलेश ठाकुर के खिलाफ तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसी राजनीति का पुरजोर विरोध करेगी।
डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने इस मामले में कहा कि नोटिस एक न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिस पर संबंधित पक्ष को जवाब देना चाहिए था, न कि कार्यालय में बवाल खड़ा करना चाहिए था। अभिषेक नरोत्रा ने बताया कि युवा कांग्रेस जल्द ही पूर्व विधायक और उनके साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी, ताकि देहरा की शांत फिज़ा में अराजकता न फैले।
बताते चलें कि पूर्व विधायक होशियार सिंह ने बीते दिन देहरा स्थित डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना दिया था। उनका आरोप था कि वन विभाग ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके समर्थकों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा था कि सरकार भाजपा समर्थकों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। इसी के विरोध में उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था।