देहरा: वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक का वार्ड नं 4 में हुआ आयोजन
वीरवार को वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा की मासिक बैठक वार्ड नं 4, देहरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश चन्द आजाद द्वारा की गई। इस बैठक में भूपेश उप्पल वरिष्ठ उपप्रधान, ओंकार सिपहिया महासचिव, सुनील वैद प्रेस सचिव, भागी राम धवला, धर्मवीर खट्टा, मोहिंद्र धीमान, चंद्र शेखर ऑडिटर, शंकर परमार प्रबंधक आदि ने भाग लिया। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित भिन्न भिन्न विषयों पर चर्चा हुई तथा बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा इस वर्ष टेलीफोन डायरेक्टरी छपवाएगा जो नव वर्ष से पहले छप कर सदस्यों को वितरित की जाएगी, दिसम्बर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्री नैना देवी तथा श्री आनन्द साहिब का भ्रमण आयोजित किया जाएगा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खेल कूद का आयोजन जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिक मंच देहरा में श्रेष्ठा शर्मा वार्ड नंबर 6 देहरा को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।
