देहरा: SDM कार्यालय में टीबी फ़ोरम की बैठक का हुआ आयोजन
सोमवार को एसडीएम कार्यालय देहरा में एसडीएम कुलवंत सिंह पोतन की अध्यक्षता में टीबी फ़ोरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डाडासीबा क्षेत्र की 18 टीबी-मुक्त पंचायतों को सम्मानित किया गया। इनमें से 9 ग्राम पंचायतें बसी, चापलाह गुडारा, डाडासीबा, दोदु राजपूतां, सर्द डोगरी, शांतला, सियोल, सुनहेत और कस्बा कोटला को लगातार दो वर्ष टीबी-मुक्त पंचायत घोषित होने पर सिल्वर स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। वहीं, 9 अन्य ग्राम पंचायतों अलो, भरौली जदीद, धीजाग, कौलापुर, कुहना, नाहन नागरोता, नियार, पिरसलुही और अपर बलवाल को एक बार टीबी-मुक्त पंचायत घोषित होने पर ब्रॉन्ज स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।
बैठक में बीएमओ डाडासीबा, बीएमओ देहरा, एसएमओ डाडासीबा, बीडीओ प्रागपुर, बीईईओ डाडासीबा, एसडीएएमओ, जिला परिषद सदस्य एवं टीबी चैंपियंस भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम कुलवंत सिंह पोतन ने पंचायत प्रधानों से अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को टीबी जांच के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बढ़ते नशे और उससे छुटकारा पाने के उपायों पर भी सभा को संबोधित किया। बैठक में बीएमओ डाडासीबा डॉ. सतीश फोतेदार ने बढ़ते टीबी मामलों, उसके लक्षणों, रोकथाम, निक्षय पोषण किट्स तथा सरकार द्वारा संचालित टीबी-मुक्त भारत अभियान, टीबी-मुक्त पंचायत और तंबाकू-मुक्त पंचायत की अवधारणा पर विस्तार से जानकारी दी।
