देहरा: केंद्र से मिले पैसे भी ढंग से खर्च न होने पर जिम्मेवार कौन: मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रागपुर और जसवां क्षेत्र की 4 सड़कों के लिए स्वीकृत 33 करोड़ रुपए खर्च ना कर पाने के लिए प्रदेश सरकार की आलोचना की है। भाजपा मंडल परागपुर व जसवां के अध्यक्ष विनोद शर्मा और बीरेंद्र कुमार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि लगभग 26 माह पूर्व स्थानीय विधायक बिक्रम ठाकुर के प्रयासों से क्षेत्र की 40 किलोमीटर की 4 सड़कों चामुखा से बंगाणा, कलोहा से लोहारी, चनौर से त्यामल व कोटला बेहड़ से बिलवा घाटी सड़कों के लिए 33 करोड़ स्वीकृत करवाए थे।
लेकिन केंद्र से पैसा मिलने के बावजूद सड़कों का काम कछुए की चाल के माफिक चल रहा है। विनोद शर्मा व बीरेंद्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री विक्रमादित्य से आग्रह किया है कि इस अकारण विलंब के लिए कड़ी कार्यवाई की जाए। अगर विभाग के अधिकारी दोषी हैं या ठेकेदार दोषी है तो उन पर भी कड़ा एक्शन लिया जाए। सड़क ना बन पाने के कारण लोगों को खड्डे वाले रास्तों से धूल खाते हुए आना जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ मार्गों पर काम शुरू करवाने के लिए पूजन करवा कर राजनीतिक लाभ लेने की भी कोशिश की गई थी लेकिन भूमि पूजन के बाद नेता गुम और काम शून्य के बराबर है। उन्होंने इस पर शीघ्र कार्यवाई करने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
