रिकांगपिओ : प्रतिभा सिंह से मिला जिला किन्नौर आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
जिला किन्नौर आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ जिला का प्रतिनिधिमंडल महासंघ अध्यक्ष कमल किशोर की अध्यक्षता में सांसद प्रतिभा सिंह से मिला तथा अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। महासंघ ने मांग पत्र में बताया कि जिला किन्नौर में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा जनजातीय क्षेत्र होने के कारण कर्मचारियों को 25 प्रतिशत जनजातीय वेतन वृद्धि भत्ता दिया जाता है, परन्तु जनजातीय क्षेत्रों के कुछ विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों को जनजातीय वेतन वृद्धि भत्ता नहीं दिया जा रहा है जिससे आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं दिया जाता है उन्हें वेतन के लिए दो-तीन माह का इंतजार करना पड़ता है जिससे कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महासंघ के पदाधिकारियों ने सांसद प्रतिभा सिंह से कर्मचारियों को जनजातीय वेतन वृद्धि भत्ता दिए जाने के नियम को लागू करने व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन दिए जाने की मांग की है।