ढलियारा: सरकारी महाविद्यालय ढलियारा में एनसीसी नामांकन अभियान का समापन

यूनिट 6 एच.पी. (आई) कंपनी ऊना का एनसीसी नामांकन अभियान सरकारी महाविद्यालय ढलियारा में लेफ्टिनेंट कर्नल रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ। नामांकन प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण, चिकित्सीय परीक्षण तथा साक्षात्कार सम्मिलित थे। शारीरिक परीक्षण जेसीओ राकेश कुमार, हवलदार मोहन एवं हवलदार गुरदेव द्वारा सम्पन्न कराए गए। लगभग 140 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़ने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। कार्यक्रम के समापन पर सीटीओ डॉ. कपिल सूद ने कमांडिंग ऑफिसर, स्टाफ सदस्यों तथा सभी प्रतिभागियों का सहयोग एवं प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजु आर. चौहान ने भी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें एनसीसी में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा अनुशासन, एकता और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार, नामांकन अभियान की सफलता ने जी.सी. ढलियारा में एनसीसी विंग को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है ।