धर्मपुर: सरसकान पंचायत के तड़ा में स्थापित होगा ऑटोमैटिक मौसम केंद्र
धर्मपुर उपमंडल की सरसकान पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक स्वचालित (ऑटोमैटिक) मौसम केंद्र जल्द स्थापित किया जाएगा। इसके लिए एक उच्च स्तरीय टीम ने सोमवार को पंचायत का तड़ा रकबा में स्थल निरीक्षण किया। पंचायत प्रधान उमेश ललित ने बताया कि यह नवीनतम तकनीक से लैस मौसम केंद्र तापमान, आर्द्रता, वायुमंडलीय दबाव, हवा की गति व दिशा तथा वर्षा जैसे सभी महत्वपूर्ण मौसम मापदंडों को स्वतः मापने, रिकॉर्ड करने और संचारित करने में सक्षम होगा। यह केंद्र कृषि, जलवायु विज्ञान, अनुसंधान और मौसम पूर्वानुमान के लिए सटीक एवं वास्तविक समय का डेटा उपलब्ध करवाएगा।
प्रधान ने बताया कि इस केंद्र से न केवल सरसकान पंचायत बल्कि खाहला क्षेत्र की दस पंचायतों के साथ-साथ धर्मपुर, बहरी, भरौरी, बिंगा, सरी, लौंगनी, तनेहड़, सिद्धपुर, ततोहली, परडाना सहित करीब 30 पंचायतों को जलवायु पैटर्न तथा लम्बे समय के परिवर्तनों के अध्ययन में अहम लाभ मिलेगा। इंजीनियर करण और इंजीनियर प्रीतिका चौहान ने बताया कि यह मौसम केंद्र पूर्णतया ऑटोमैटिक होगा तथा बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के लंबे समय तक निरंतर डेटा रिकॉर्ड और संग्रहित करता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह केंद्र वेब आधारित नवीनतम तकनीकों से लैस होगा, जिससे डेटा वास्तविक समय में मौसम विज्ञानियों और विशेषज्ञों तक पहुंच सकेगा तथा मौसम पूर्वानुमान और विश्लेषण अधिक सटीक बनेगा। युक्त निरीक्षण टीम में एएफडी दिल्ली से नेहा पाटिल और प्रभाष दुबे, साथ ही उपप्रधान सुनील कुमार, सचिव सुरेश ठाकुर, राम लाल राणा, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
