धर्मशाला: पर्यटकों का लिफ्ट लेना बना जानलेवा, युवतियों ने चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल धर्मशाला में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ मध्य प्रदेश से घूमने आईं दो युवतियों के साथ एक सरकारी बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने कथित तौर पर अपहरण का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, युवतियों ने ड्राइवर से लिफ्ट मांगी थी, लेकिन जब वे कोतवाली बाजार पहुंचीं और गाड़ी रोकने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने उनकी बात अनसुनी कर रफ्तार और तेज कर दी। अपनी जान बचाने के लिए, युवतियों ने चलती गाड़ी से छलांग लगाकर खुद को बचाया, जिसके कारण उन्हें चोटें आई हैं। यह भयावह घटना रात करीब 10 बजे विनोद रसोई के पास घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी पर "एचपी गवर्नमेंट" लिखा हुआ था। पहले एक युवती ने और फिर कुछ ही क्षणों बाद दूसरी युवती ने चलती बोलेरो से छलांग लगा दी। घायल युवतियों को कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के सदस्यों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद युवतियों ने पुलिस को आपबीती सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि लिफ्ट देने वाले ड्राइवर ने उनके कहने पर भी गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि जानबूझकर रफ्तार बढ़ाई, जिससे उन्हें मजबूर होकर चलती गाड़ी से कूदना पड़ा। कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने इस गंभीर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ड्राइवर पर अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवतियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और अब पुलिस उस सरकारी गाड़ी और उसके ड्राइवर की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है। व्यापार मंडल ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने और आरोपी ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।