महाराष्ट्र विद्यापीठ के महानिदेशक ने मां ज्वालामुखी मंदिर में नवाया शीश
( words)

पुणे के महानिदेशक प्रोफेसर अभिजीत हनुमंत जोशी ने पिछले कल ज्वालामुखी माता के दरबार में धर्मपत्नी सहित शीश नवाया। इससे पूर्व उन्होंने वेदव्यास परिसर में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। परिसर के साहित्य विभाग के सहायकाचार्य डॉ योगेश पांडे ने बताया कि प्रो अभिजीत हनुमंत जोशी इससे पूर्व पंजाब की शहीदभगत सिंह यूनिवर्सिटी में बतौर कुलपति कार्यरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रो अभिजीत आयुर्वेद पर व्याख्यान देने के लिए अब तक विश्व भर के करीब 20 देशों में जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज धरोहर गांव के होटल जजिस कोर्ट में रात्रि विश्राम के पश्चात कल सुबह माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के उपरांत वापिस पुणे के लिए रवाना होंगे।