कुल्लू : गड़सा में बुजुर्ग महिला की हत्या, मामला दर्ज

आलाेक। कुल्लू
कुल्लू जिला की गड़सा घाटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी है कि घटना देर रात की है और घटना की सूचना भुंतर पुलिस को मिली और पुलिस टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस देर रात से लेकर अभी तक घटनास्थल पर जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीती रात ग्राम पंचायत गडसा की, वार्ड पंच रीना ने थाने को सूचना दी कि गडसा में पंचायत घर के पास एक महिला का शव पड़ा है, जिसका किसी अंजान व्यक्ति में मर्डर किया है।
सुचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला की बेटी के बयान पर धारा 302 भारतीय दंड संहिता में अनजान आदमी के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मोके पर साक्ष्य जुटाने मे लगी हुई है। मंडी से फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है। महिला के मुंह माथे और गले में चोट के निशान है।पोस्टमॉर्टम के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा। मृतक का नाम शकुंतला देवी निवासी गडसा मालूम हुआ है।