आनी : उपचुनाव में नव निर्वाचित प्रधान संतोष कुमार को दिलाई, पद एवं गोपनीयता की शपथ

चमन शर्मा। आनी
विकास खंड की ग्राम पंचायत मुहान में प्रधान हरीश शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुए प्रधान पद के लिए हाल ही में उपचुनाव संपन्न हुए, जिसमें प्रधान पद पर संतोष ठाकुर ने जीत हासिल की। गुरुवार को पंचायत निरीक्षक मुकुंद शर्मा की अगवाई में एसडीएम आनी नरेश वर्मा के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि नवनियुक्त पंचायतीराज प्रतिनिधि भारत के आदर्श संविधान का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों लोकतांत्रिक प्रणाली की आधारभूत इकाई है, जो ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
अतः ऐसे में चुने हुए प्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप खरे उतरेंगे। वहीं, संताेष ठाकुर ने कहा कि जांजा जोन के लिए एक बस चलाई जाए। ये बस कुल्लू से वाया कोठी होकर आनी पहुंचे इस बस से चलने से लगभग 15 पंचायतें लाभांवित होगी। संतोष ने बताया कि यह बस कुल्लू से दिन के समय चले और रात को कोठी में रुक कर सुबह आपने गंतव्य में जाकर जनता की परेशानी को दूर करें। एनएच-305 में बहुत सी बसें जाती हैं, पर वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाएं, तो बाकी जनता की परेशानियां दूर होंगी। सरकार वह आनी के विधायक को चाहिए कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस चलाई जाए।