खुंडियां के पूर्व सैनिकों ने इलाके के 98 वर्षीय पूर्व सैनिक का मनाया जन्मदिन
( words)

उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां गांव कलाई के पूर्व सैनिक हवलदार लाल सिंह के 98वें जन्मदिन पर सोमवार को इलाके के पूर्व सैनिक तथा गांव वासी एकत्रित हुए तथा जन्म दिन की शुभ कामनाएं दी। पूर्व सैनिक लीग के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि लाल सिंह का जन्म 10 फरवरी 1927 हो हुआ था। उन्नीस वर्ष की आयु में 1946 में सेना की 9 पंजाब में भर्ती हुए थे तथा 1948, 1962 व 1965 युद्धों का हिस्सा लेने उपरांत 1966 में सेवानिवृत हुए थे। इस अवसर पर इलाके के कैप्टन कर्म सिंह, कैप्टन कश्मीर, सूबेदार कश्मीर, हवलदार जगदीश, हवलदार विनोद आदि उपस्थित रहे।