दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन में 'फीट टचिंग सेरेमनी' का आयोजन, बच्चों ने धोए मां के चरण
दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के प्रांगण में आज 'फीट टचिंग सेरेमनी' (चरण स्पर्श समारोह) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके प्रति अपना आदर-भाव प्रकट किया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में अपनी संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जो आधुनिक युग में कहीं न कहीं लुप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह डीएवी स्कूल की सदियों से चली आ रही परंपरा है। इस गतिविधि का आयोजन वीणा कौशिक और एक्टिविटी इंचार्ज रोहिनी द्वारा कक्षा छठी के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। समारोह में बच्चों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें दृष्टि ने अपनी माता सुप्रीत, मन्नत ने अपनी माता ज्योति ठाकुर, गौरिक ने दमयंती, परिनीति ने इंदु ठाकुर, ऋतिका ने रेखा, अयान ने निर्मल मेहता, नक्ष ने रंजना, अयान ने सुनीता ठाकुर और दिव्यांशु सहित अन्य बच्चों ने अपनी माताओं के चरण धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का आगाज प्रिंसिपल उषा मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद, हेड बॉय हिमांशु और हेड गर्ल सिमरत सहित अन्य बच्चों ने प्रिंसिपल उषा मित्तल के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां, जैसे नृत्य और गीत भी प्रस्तुत किए गए। अंत में, स्कूल प्रिंसिपल उषा मित्तल ने सभी माताओं को 'टोकन ऑफ लव' देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में भाग लेकर सभी माताएं बहुत प्रसन्न थीं कि उनके बच्चे ऐसे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ उन्हें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य भी दिए जाते हैं। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
