लंबागांव में "पहली शिक्षक मां" प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

शिक्षा खंड लंबागांव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर लंबागांव में "पहली शिक्षक मां" कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में शिक्षा खंड लंबागांव के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की 125 माताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी लंबागांव श्याम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, वीआरसी वक्ता दिनेश राणा, सुशील कुमार, मोनिका और अनामिका भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्याम लाल ने बताया कि प्री-प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक, भाषा, सामाजिक, भावनात्मक और रचनात्मक विकास से जुड़ी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम लाल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी माताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर समग्र शिक्षा कार्यालय लंबागांव के कुलदीप मरैना, राहुल शर्मा, रिंकू कुमार और लक्की कुमार भी मौजूद रहे।