रिकांगपिओ : रारंग में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरू संज्ञास मेला का हुआ आगाज
समर नेगी। रिकांगपिओ
जनजातीय क्षेत्र जिला के रारंग में मंगलवार को पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरू संज्ञास मेला का आगाज हुआ । मेले का शुभारंभ किन्नौर विधायक जगत सिंह द्वारा मेले का झंडा फहराकर किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनोद कुमार द्वारा विधायक जगत सिंह नेगी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मइस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने मेले के आयोजन के लिए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से किन्नौर की संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिलता है तथा किन्नौर की संस्कृति की प्रदेश व देश में अलग ही पहचान है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज स्कूली छात्राओं द्वारा गुरुवंदना व स्वागतम गीत के साथ किया गया तथा उसके बाद स्थानीय सांस्कृतिक दल द्वारा लोक नृत्य व स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ रारंग के स्कूली बच्चों द्वारा नेपाली नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
पांच दिवसीय इस मेले में जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, दूसरी ओर मेले में स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रैंस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त उपमंडल के महिला मंडलों द्वारा भी रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस पांच दिवसीय मेले के मुख्य आकर्षण जहां स्थानीय कलाकार, महिला मंडलों व स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। वहीं, मेले के अंतिम दिन स्थानीय बौद्ध सभा रारंग द्वारा पारंपरिक छम व लाॅयन नृत्य रहेगा। वहीं, मेले का समापन 9 जुलाई को प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी द्वारा किया जाएगा।