12 साल से ग्रामीण कर रहे हैं बस चलने का इंतजार
उपमंडल सरकाघाट के रिस्सा पंचायत के गांव ग्रौडू और भद्रवाड़ पंचायत के गांव सुरागंडी को 12 साल पहले सड़क मार्ग से जोड़ा गया था पर आज एक दशक बीतने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क मार्ग को बस योग्य करने में नाकाम रहा है। इस सड़क मार्ग को लगभग तीन साल पहले पक्का भी कर दिया है और इसको बनाने में करोड़ों रुपए ख़र्च भी हो चूके हैं। एक महीने पहले रिस्सा के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत 1100 नंबर पर इस बारे सरकार से अपील की है कि जल्द इस सड़क मार्ग पर बस चलाई जाए और ग्रामीणों को आ रही परेशानियों से छुटकारा दिलाया जाए। तत्पश्चात विभाग ने तंग सड़क मार्ग पर तीन जगह दीवारें भी लगवाई है। सुनील कुमार ने बताया कि इस बाबत जुन 2018 में एक ज्ञापन मौजूदा एसडीएम सरकाघाट श्रवण माटां को भी दिया था तथा लगातार इस समस्या बारे आवाज़ उठाते आ रहे हैं पर अभी तक इस सड़क मार्ग पर बस नहीं लग सकी है। हाल ही मौजूदा एक्सीएन विनोद कुमार शर्मा ने शिकायत का उतर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द इस सड़क मार्ग को बस योग्य बनाया जाए। सरकाघाट के प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा ने भी अधिकारियों से बात करके ग्रामीणों को आ रही परेशानियों के निवारण हेतु जल्द समस्या का समाधान करने बारे बात की है।