देहरा में हो रहे विकास को नहीं देख पा रहे पूर्व विधायक:मनोज शर्मा

प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मनोज शर्मा सन्नी ने पूर्व विधायक होशियार सिंह पर देहरा में हो रहे विकास पर राजनीतिक करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा की देहरा क्षेत्र में हो रहे करोड़ों रुपये के विकास उन्हें नहीं दिख रहे। मनोज शर्मा सन्नी ने कहा कि पूर्व विधायक होशियार सिंह देहरा में हो रहे विकास कार्य को देखकर बहक गए हैं। वह चुनाव हारने के बाद ही छह महीने के लिए विदेश चले गए और अब आते ही देहरा हल्के में हो रहे विकासात्मक कार्य को देखकर बहक गए हैं। सन्नी ने कहा की वह पूर्व विधायक होशियार सिंह से पूछना चाहते हैं की देहरा में पुलिस जिला बना, देहरा में लोनिवि, जेएसवी और विद्युत बोर्ड के एससी कार्यालय का खुलना, देहरा में 200 करोड़ के लगभग बनखंडी में बन रहे चिड़ियाघर आदि क्या विकास कार्य नहीं हैं। मनोज शर्मा ने कहा कि अगर पूर्व विधायक होशियार सिंह सच में विकास की राजनीति में विश्वास रखते तो वह प्रदेश सरकार और विधायक कमलेश कुमारी द्वारा करवाए जा रहे हैं कार्यों से इतेफाक रखे और बेतुकी बयानबाजी से बाज आएं।