सोलन मंडी में लहसुन के बीज ने दी दस्तक, दाम होंगें आधे
कश्मीर से सोलन सब्जी मंडी में लहसुन ने दस्तक दे दी है। इस साल लहसुन की पैदावार ज्यादा होने से इसकी कीमत आधी हो गई है। सोलन, सिरमौर और शिमला के लिए यहां से बीज की आपूर्ति की जाएगी ।
पिछले बार की तुलना में इस बार इसके दाम लगभग आधे 90 रुपये किलो हो गए हैं। पिछले वर्ष इसकी कीमत 140 से 170 रुपये के बीच थी। सोलन, सिरमौर, कुल्लू समेत दूसरे जिलों में लहसुन की बिजाई का कार्य सितंबर-अक्तूबर में किया जाता है। इसीलिए इन जिलों के किसान इन दिनों सोलन मंडी से लहसुन बीज खरीदना भी शुरू कर दिया है। सोलन जिला में लहसुन से हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। इस मंडी से देश और विदेश में भी सोलन और सिरमौर का लहसुन सप्लाई किया जाता है।
लहसुन की मांग मंडी में सालों भर रहती है। इस साल भी किसानों को लहसुन से अच्छी कमाई हुई है। वहीं 250 रुपये प्रति किलो तक मंडी में बिका है। जिला सोलन के लगभग 500 हेक्टेयर भूमि पर लहसुन की खेती की जाती है। कुछ लहसुन का बीज कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को वितरित किया जाता है, पर ज्यादातर किसान बीज की खरीद मार्केट से ही करते हैं।
