राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा तथा केंद्रीय विश्विद्यालय द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन
बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा तथा केंद्रीय विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का हाइब्रिड मोड से आयोजन किया गया। यह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय ज्ञान परंपरा एवं समग्र विकास विषय पर आधारित थी। इस सम्मेलन के प्रथम एवं उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. सुष्मिंदरजीत कौर अध्यक्ष स्नातकोत्तर इंग्लिश विभाग गुजरांवाला खालसा कॉलेज लुधियाना ने तथा संध्या कालीन सत्र तथा समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो. संजीत सिंह ठाकुर, डीन स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, केंद्रीय विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश ने किया जिसमें डॉ. चारु उप्पल ने स्वीडन से तथा डॉ. स्टीफन मैकालन ने डलहौजी यूनिवर्सिटी कनाडा से किनोट एड्रेस दिया। इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से 10 सत्र आयोजित किए गए। इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय ज्ञान परंपरा को समझ में प्रसारित करना तथा भारतीय मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ तालमेल बनाते हुए समग्र विकास को सुनिश्चित करना था। इस सम्मेलन में देश विदेश से शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने लगभग 100 से अधिक शोध पत्र पढ़े। इसमें ज्ञान विज्ञान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर्यावरण विज्ञान भारतीय वैदिक ज्ञान परंपरा इत्यादि विश्व पर मन्नान किया गया।
