हमीरपुर: चैरिटेबल अस्पताल पर टैक्स क्यों? भोटा हॉस्पिटल को बंद करने पर भड़के लोग
जिला हमीरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा के संचालन को लेकर पेच फंस गया है। राधा स्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा को बंद करने के फैसले पर जनता में भारी आक्रोश है। लोगों द्वारा सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांग है कि सरकार इस विषय पर ध्यान दे और चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने के फैसले को वापस लिया जाए, ताकि हमीरपुर और आस-पास लगती सभी पंचायतों को फ्री मेडिकल सुविधा का लाभ मिलता रहे। बता दें ब्यास प्रबंधन की ओर से 45 बेड की सुविधा वाले इस अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना के तहत जमीन को महाराज जगत सिंह रिलीफ सोसायटी के नाम हस्तांतरित करने का सरकार से आग्रह किया गया था। इस अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए मशीनरी और अन्य जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए टैक्स का भुगतान करोड़ों रुपये में बन रहा है। 25 से 30 पंचायत को इस अस्पताल का लाभ मिलता था। मगर जब से राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल प्रशासन द्वारा नोटिस बोर्ड गेट पर लगाया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि 30 नवंबर से राधा स्वामी अस्पताल में मेडिकल सुविधा बंद कर दी जाएगी। इससे लोगों में खासा रोष है और इस फैसले के खिलाफ लोगों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया।