जोगिंद्रनगर : ज़िंदगी की जंग; दोनों किडनियां ख़राब, गरीब को 6 लाख की ज़रूरत
क्रांति सूद। जोगिंद्रनगर
कहते हैं कि ज़िंदगी कभी भी किसी भी ओर अपने कदम मोड़ देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है, हिमाचल प्रदेश के जोदिंद्रनगर के रहने वाले पियार चंद के साथ। पियार चंद 43 वर्ष के हैं और बस्सी पंचायत के मनोह गांव के एक गरीब परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं, लेकिन इन दिनों चंडीगढ़ में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं। पियार चंद वहां कुछ समय पहले तक एक होटेल में छोटी-सी नौकरी कर रहे थे। पर एक दिन पूरे शरीर में सूजन आ गई। पीजीआई चंडीगढ़ में जांच करवाई तो पता चला कि दोनों किडनियां ख़राब हो चुकी हैं। अब डॉक्टरों का कहना है कि उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए चार से छ लाख रुपए की जरूरत है।
बुरे वक़्त में गई नौकरी
अभी वो किसी तरह एक-एक दिन निकाल रहे हैं। हफ़्ते में दो बार उनकी डायलिसिस होती है। उनकी मुश्किल ऐसे भी बढ़ी कि पिछले दिनों इसी बीमारी के दौरान उनकी नौकरी भी छूट गई।
ग़रीब परिवार
घर में दो छोटे बच्चे हैं और इस परिवार का न तो कोई BPL कार्ड है और न ही कोई दूसरी आय का साधन। हां हिम केयर हेल्थ कार्ड है, जो PGI चंडीगढ़ में बहुत काम नहीं आता। यानी न के बराबर।
समाजसेवियों से मदद की आस
अब इस परिवार को मदद की आस हिमाचल के समाजसेवियों, आम नागरिकों, नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और कारोबारियों से ही है। यानी किसी तरह इस परिवार की मदद की जाए। जिससे न सिर्फ़ एक जिंदगी बचे, बल्कि इस परिवार के लिए भी आर्थिक मदद पहुंचे, ताकि प्यार चंद का इलाज करवा कर एक डूब रहे परिवार को बचाया जा सके।
ऐसे करें मदद
अगर आप प्यार चंद की मदद करना चाहते हैं, तो उसके खाता संख्या नंबर 6307 000 100 007 174 पर पैसे डाल कर उसकी मदद कर सकते हैं। शाखा का ifsc code है PUNB0630700