कांगड़ा : मात्र एक दिन में गुर्दे की पथरी से छुटकारा : श्री बालाजी अस्पताल
मनाेज कुमार। कांगड़ा
गुर्दे की पथरी का इलाज पूर्व की विधि पीसीएनएल द्वारा ही प्रचलित था, जिसमें मरीज़ का पैसा और समय के साथ खून की जरूरत पड़ जाती थी। हमारे निदेशक डॉ. राजेश शर्मा के प्रेरणा से श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा में RIRS ( रेट्रोग्रेड इंट्रारीनल सर्जरी ) की शुरुआत हो चुकी है। उक्त विधि से इलाज अभी तक बड़े शहरों में ही उपलब्ध था। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर अभिषेक ठाकुर यूरोलोजिस्ट ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि RIRS सर्ज़री बिना चीरे के विशेष उपकरण फ्लेक्सिबल युरेट्रो-स्कोप एवम लेज़र की सहायता से किडनी को बिना कोई नुकसान पहुंचाएं हम 2 सीएमसी जितनी बड़ी पथरी पेशाब के रास्ते आसानी से निकाल देतें हैं तथा मरीज़ को मात्र 1 दिन अस्पताल में भर्ती की जरूरत होती है।
श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा पुरे प्रदेश में निजी अस्पतालों में रिस तकनीक से सर्जरी करने में अग्रणी है। पत्रकारों के जवाबों का उत्तर देते हुए डॉ राजेश शर्मा निदेशक श्रीबालाजी अस्पताल ने कहा की RIRS सर्जरी कराने का खर्च चंडीगढ़ एवं अन्य बड़े शहरों में एक से डेढ़ लाख रूपए का आता है, लेकिन हम श्रीबालाजी अस्पताल में मरीजों की सर्जरी बड़े शहरों में हो रही सर्जरी के आधे दर पर ही कर रहे हैं, लेकिन मरीज़ को इलाज सौ प्रतिशत सफलता की दर से दे रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि श्रीबालाजी अस्पताल प्रदेश का एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जहां एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीज़ को कहीं और भागना नहीं पड़ता।