कुल्लू : गड़सा घाटी में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान
( words)

आलाेक। कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के तहत आने वाली गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। गड़सा क्षेत्र में शीलागढ़ के पास जंगल में हुरला नाला में बादल फटा है। इसके चलते गड़सा खड्ड में पानी का स्तर बढ़ गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 40-50 बकरियां गायब हैं और शीलागढ़ में मन्यार नाले पर बना बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है और ठेला में दो ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि इस घटना में मानव जीवन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि गड़सा घाटी के हुरला नाला में बादल फटा है।