कुल्लू : पारली पंचायत मेंबादल फटने से हुई भारी तबाही
( words)

आलाेक। कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी की पारली पंचायत में शनिवार को बादल फटने से भारी तबाही हाेने की सूचना मिली है। बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ जगह-जगह नुकसान की सूचना है। पूरी गड़सा घाटी में अफरा-तफरी मच गई। हुरला नाले में आई बाढ़ से खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा ने बादल फटने की पुष्टि की है।