हिमाचल: आंगन में खेलते 3 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोचा, बच्चे की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश में आवार कुत्तों का आतंक मासूमों की जान पर भारी पड़ रहा है। लाहौल-स्पीति जिले की तांदी पंचायत में आवार कुत्तों के हमले में एक मासूम की मौत हो गई। तांदी पंचायत के सगनम गांव में रहने वाले नेपाली मूल दंपति के 3 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच लिया, जिसके चलते 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। दरअसल सगनम गांव में नेपाली दंपति का 3 साल का बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। तभी वहां कुछ आवारा कुत्ते आए और बच्चे पर हमला कर दिया, हालांकि बच्चे की मां ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आवारा कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से काट खाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मासूम बच्चे को केलांग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, लाहौल घाटी में आवारा कुत्तों के इस हमले के चलते अब स्थानीय लोगों के दिलों में भी डर बैठ गया है।
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया, आवारा कुत्तों के हमले से एक मासूम की जान जाना बेहद दिल दहला देने वाली घटना है, जिसकी भरपाई करना असंभव है। आपदा प्रबंधन की ओर से परिवार को 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि जल्द दी जाएगी। अनुराधा राणा ने बताया कि स्थानीय तांदी पंचायत प्रधान एवं गावों वालों ने भी परिवार की हर संभव मदद की। इसके अलावा आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए पशुपालन विभाग को स्थानीय पंचायत की मदद से स्टेरलाइजेशन कैम्पस आदि लगाने के निर्देश दिए हैं।