Himachal : बच के रहना गोली से टपका दूंगा...फेल विद्यार्थी की हिमाचल शिक्षा बोर्ड को धमकी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी किसी "शिवांक" नामक व्यक्ति की ओर से भेजी गई है, जिसने खुद को 2024 की परीक्षा में फेल हुआ छात्र बताया है। ईमेल में बोर्ड को गंभीर चेतावनी दी गई, जिससे शिक्षा बोर्ड और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी भरे ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा गया, "बच के रहना, गोली से टपका दूंगा..."
वहीं, ईमेल के भीतर संदेश में लिखा है एचपी बॉस, तुम तो गए। मेरे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम। ठीक है ना। गुडबाय एंड सी यू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को...गुडबाय एचपी बॉस।
इस मामले पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों द्वारा धमकी भरी मेल कभी-कभी बोर्ड को मिलती हैं। उन्होंने कहा, "शुक्रवार को आई इस मेल के बारे में अभी मुझे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई ईमेल प्राप्त हुआ है, तो इसकी पूरी जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"