हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी परिचय बैठक का हुआ आयोजन

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी परिचय बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर मौजूद रहे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी द्वारा नवीन दायित्व पर नियुक्ति के उपरांत पहली बार जिला सिरमौर प्रवास पर आए डॉ मामराज पुंडीर का स्वागत किया गया। जिला सिरमौर की इस टोली बैठक में विभिन्न शिक्षक वर्गों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की ओर से जिलाध्यक्ष विजय कंवर ने महासंघ के ध्येय और उद्देश्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ राष्ट्र हित में छात्र, छात्र हित में काम करता है। उन्होंने प्रांत महामंत्री का सिरमौर प्रवास के लिए हार्दिक आभार जताया तथा सभी शिक्षक संगठनों से आह्वान किया कि राष्ट्र हित, छात्र हित में एक होकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के साथ जुड़ें।