चौपाल: अपने गांव से पहला तहसीलदार बना राहुल, खुशी से भावुक हुए माता-पिता
( words)
** बिना कोचिंग के राहुल शर्मा ने पास की HAS परीक्षा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार देर शाम 2024 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें राहुल शर्मा ने 6वीं रैंक प्राप्त कर तहसीलदार बनने का गौरव हासिल किया। राहुल, जो चौपाल सराहां पंचायत के जेठल गांव के निवासी हैं, उन्होंने बिना कोचिंग के यह सफलता प्राप्त की। वे तीन बार असफल रहे, लेकिन चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। शिमला में एचएएस की तैयारी करते हुए वे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दोस्तों को दिया और अन्य युवाओं को निराश न होने की सलाह दी।