लाहौल घाटी में तीन स्थानों पर बादल फटे, सड़कें बंद, खेतों में मलबा

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को मौसम का कहर देखने को मिला। घाटी में तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। सबसे पहले तिंदी के पास पूहरे नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिसमें एक वाहन मलबे में फंस गया। गनीमत रही कि वाहन चालक समय रहते बाहर निकल आया और जान बच गई। इस घटना के बाद उदयपुर-किलाड़ सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया, जिसे बीआरओ ने शाम तक बहाल कर दिया।
दूसरी घटना यांगला घाटी में सामने आई, जहां बाढ़ का मलबा खेतों में घुस गया। किसान किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। वहीं, तीसरी घटना जिस्पा क्षेत्र में हुई, जहां अचानक आई बाढ़ के कारण सड़क पर मलबा आ गया। सड़क तीन घंटे तक बंद रही, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आगे भी भारी बारिश और बादल फटने की आशंका जताई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।