एसपीयू मंडी में B.ed कोर्स की काउंसलिंग के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, भरी जाएंगी 1600 सीटें

मंडी: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने बीएड कोर्स में काउंसलिंग के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग 16 से 21 अगस्त तक एसपीयू से एफिलिएटिड 15 कॉलेजों में होगी। काउंसलिंग की ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होगी। ये जानकारी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दी। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया, "इस बार सरदार पटेल युनिवर्सिटी 1600 सीटों पर बीएड कोर्स में काउंसलिंग करने जा रही है। ये काउंसलिंग पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें विभिन्न संकायों के लिए 2435 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा, जिसकी तारीख भी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द निर्धारित की जाएगी। काउंसलिंग से संबंधित तमाम जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वहीं, कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि पिछले दिनों शिमला में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रदेश की 6 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बैठक की है। एसपीयू से इस बैठक में उन्हें भी भाग लेने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर चर्चा की। इसके अलावा बैठक यूनिवर्सिटी में होने वाली अन्य गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। यूनिवर्सिटी के छात्रों को रोजगार ओरिएंटेड ट्रेनिंग देने और उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।