देहरा: पूर्व विधायक पर मनोज शर्मा का तीखा हमला बोले, उन्हें मुद्दाविहीन बात करके सुर्खियों में रहने का शौक
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज शर्मा ‘सनी’ ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में देहरा के पूर्व विधायक पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक हड़बड़ाहट में समाज को गुमराह करने वाली बयानबाज़ी कर रहे हैं और उनकी टिप्पणियों से प्रतीत होता है कि “हार का सदमा अब तक उनके दिमाग से नहीं गया है।”
शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक मंत्री जगत नेगी पर टिप्पणी करने से पहले अपने घर में झांकें। “लोग उनके घर के बारे में भी जानते हैं, लेकिन कोई भी उनकी तरह राजनीति नहीं करता,”। उन्होंने पूर्व विधायक होशियार सिंह पर केंद्र सरकार के धन के दुरुपयोग के आरोप भी लगाए। साथ ही सवाल उठाया कि आखिर किस आधार पर उन्हें सीआरपीएफ जवान उपलब्ध कराए गए हैं। शर्मा ने कहा, “क्या यह देश की सुरक्षाबलों के साथ मज़ाक नहीं? हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है, जहाँ सत्ताधारी विधायकों को भी सिर्फ एक PSO मिलता है। ऐसे में एक पूर्व विधायक को अतिरिक्त फ़ोर्स मिलना समाज में गलत संदेश देता है।” शर्मा ने केंद्र सरकार के रवैये को “गलत और पक्षपाती” बताते हुए कहा कि होशियार सिंह को जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें इतनी सुरक्षा क्यों प्रदान की गई है।
