हिमाचल: 5 हजार उधार नहीं दिए तो दोस्त ने ली दोस्त की जान

जिला मंडी के पंडोह में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है। एक दोस्त ने अपने ही साथी को मेहमान के तौर पर घर बुलाया और फिर आधी रात को उसके सीने में चाकू घोंपकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात की यह घटना है। सुंदरनगर का 26 वर्षीय जतिन अपनी पत्नी कोमल के साथ मनाली घूमने निकला था। रास्ते में उसने सुंदरनगर के ही अपने दोस्त किशोर को फोन कर साथ चलने को कहा। किशोर ने मनाली जाने से तो इनकार कर दिया, लेकिन जतिन और कोमल को पंडोह के तीन पीपल स्थित अपने क्वार्टर में रुकने का न्योता दिया। जतिन अपनी पत्नी सहित किशोर के कमरे में जाने को तैयार हो गया।
5 हजार के विवाद में खूनी खेल
कोमल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किशोर ने शराब पी रखी थी और उसके पति जतिन से 5 हजार रुपए मांग रहा था। जतिन ने पैसे देने से मना कर दिया और सभी रात को सो गए। लेकिन देर रात करीब 3 बजे किशोर ने अचानक जतिन की छाती पर चाकू से कई वार कर दिए और मौके से फरार हो गया। हमले के बाद कोमल ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल जतिन को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया, और वहां से भी उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार आरोपी किशोर की तलाश में जुटी हुई है।