हिमाचल: T-20 मैच के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री कल से, यहां से प्राप्त कर सकेंगे टिकट
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए एचपीसीए गुरुवार से स्टेडियम के गेट के पास ऑफलाइन टिकट काउंटर स्थापित कर रहा है। क्रिकेट प्रेमी सुबह 10 बजे के बाद लाइन में लगकर टिकट खरीद सकेंगे।
फिलहाल टिकटों की बिक्री ऑनलाइन चल रही है, जिनमें 1500 रुपये का सबसे सस्ता और 20,000 रुपये का सबसे महंगा टिकट उपलब्ध था। ऑनलाइन पोर्टल पर सस्ते टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ऑफलाइन काउंटर पर टिकटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी। जो दर्शक जल्दी पहुंचेगा, उसे सस्ता टिकट पाने का अधिक मौका होगा।एचपीसीए ने स्टेडियम के बाहर काउंटर से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि दर्शकों को टिकट लेने में किसी तरह की दिक्कत न आए।
मैच की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को बुधवार से आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। अब स्टेडियम में आम प्रवेश केवल मैच के बाद ही पुनः शुरू किया जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि तैयारी कार्य सुचारू रखने और भीड़ से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शक अपनी हार्ड कॉपी बॉक्स ऑफिस से प्राप्त कर सकेंगे।
