हिमाचल में 14 साल के नाबालिग ने 5 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी 14 साल का नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को 9 अगस्त तक सुधार गृह ऊना भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना के अंतर्गत 14 वर्षीय नाबालिग ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। रोती-बिलखती बच्ची ने जब परिजनों को यह सारी बात बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई, जिसके बाद पुलिस थाना बल्ह में बच्ची की बुआ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मासूम का मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मेडिकल करवाया गया। इसके अलावा आरोपी को न्यायालय पीएमजेजेबी मंडी के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 9 अगस्त तक सुधार गृह ऊना भेजा गया है। डीएसपी मुख्यालय देवराज ने पुष्टि की है।