काँगड़ा: बाबा कांशीराम महाविद्यालय का छात्र भारतीय सेना की क्लेरिकल सेवा में चयनित
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र रिहान चौहान का भारतीय सेना की क्लेरिकल सेवा में चयन हुआ जिससे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। चयन की सूचना मिलते ही महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य, शिक्षकों तथा गैर-शिक्षक स्टाफ ने रिहान को बधाई दी और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उनके परिजनों को भी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई प्रेषित की गई। रिहान की इस सफलता पर महाविद्यालय छात्र संघ की कार्यकारिणी भी बेहद उत्साहित रही।
छात्रसंघ की प्रधान तमन्ना ठाकुर ने कहा कि रिहान की यह उपलब्धि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। तमन्ना ठाकुर ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष निःशुल्क कक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें।
