कुल्लू: जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाई, मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत तीन केस दर्ज
जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत तीन केस दर्ज किए है। प्रथम मामले में मंगलवार को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान सुरेन्द्र परमार (32 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह परमार निवासी गांव जमद डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू के कब्जे से 05 किलो 148 ग्राम चरस बरामद की गई है। उपरोक्त सुरेन्द्र परमार के विरूद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत केस पंजीकृत किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के समीप ओम प्रकाश (28 वर्ष) पुत्र डीणे राम गांव व डाकघर मझान तहसील सैंज जिला कुल्लू के कब्जे से 550 ग्राम चरस बरामद की गई है। उपरोक्त ओम प्रकाश के विरूद्ध भी पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं तीसरे मामले में सोमवार को पुलिस थाना मनाली की टीम ने गश्त के दौरान होटल टियारा, मनाली के समीप तनुज (22 वर्ष) पुत्र जय सिंह निवासी गांव ओडीधार डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्जे से 235.700 ग्राम चरस बरामद की गई है। उपरोक्त तनुज के विरूद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि उपरोक्त तीनों मामलों में नियमानुसार कार्यवाई करने के उपरांत बरामद नशे की खरीद-फरोख्त की श्रृंखला व स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है। बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। अभियोगों में आगामी अन्वेषण जारी है।
