मनाली: बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरी गाड़ी, ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल घाटी में बीते रोज से लगातार बर्फबारी हो रही है, जो कि आज, शनिवार को भी जारी है, जिससे कई फुट तक बर्फ जमा हो चुकी है। बर्फबारी के चलते अटल-टनल को आवाजाही के लिए बंद किया गया है। इसलिए सभी गाड़ियों को सोलंगनाला तक जाने की अनुमति है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते यहां पर हर ओर बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के चलते बीती रात को पुलिस द्वारा सोलंगनाला से गाड़ियों को निकाला गया। इसी दौरान एक मालवाहक ऑटो बर्फ पर फिसल गया और ऑटो खाई में जा गिरा। गनीमत ये रही कि इस दौरान ड्राइवर ने पहले ही ऑटो से बाहर छलांग लगा दी और तुरंत बाद ही ऑटो फिसलते हुए खाई में गिर गया, जिससे ड्राइवर की जान बच गई। अगर ड्राइवर ने समय से छलांग न लगाई होती तो बात उसकी जान पर भी बन सकती थी।
बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जम गई है, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में इस मौसम में हादसा होने का डर बना हुआ है, जिस कारण पुलिस प्रशासन द्वारा भी सैलानियों और लोगों से ये अपील की जा रही है कि वो बारिश और बर्फबारी को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं, लाहौल घाटी, अटल टनल और सोलंगनाला समेत मनाली के कई हिस्सों में कई-कई फुट तक बर्फ जमा हो गई है। लाहौल घाटी में करीब 6 फुट, अटल टनल में करीब 4 फुट और सोलंगनाला में भी करीब 2 फुट बर्फ जमा हो गई है, जिससे जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, सोलंगनाला में बीती रात के समय बर्फबारी के बीच सभी गाड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में सैलानी अपने होटल में ही रहें और मौसम साफ होने के बाद ही पर्यटन स्थलों का रुख करें।