मंडी: पंडोह डैम के पास पानी का रिसाव रोकने के लिए कल्वर्ट डालने का काम शुरू

मंडी: पंडोह डैम के पास पानी के रिसाव के खतरे को भांपते हुए एनएचएआई ने कल्वर्ट डालने का काम शुरू कर दिया है। पंडोह डैम के पास 40 करोड़ की लागत से लगाए गए डंगे के आसपास लगातार पानी रिसाव हो रहा है। कुछ दिन पहले ही यहां पर सड़क व डंगे के पास दरारें आना शुरू हो गई थी, जिसे आनन-फानन में बंद किया गया था, लेकिन पानी की सही से निकासी न होने के चलते डंगे व सड़क गिरने का खतर बढ़ गया था। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि कल्वर्ट डालने के लिए यहां पर हाईवे की खुदाई का काम किया जा रहा है और इसके लिए प्रशासन व पुलिस से दो दिन का समय मांगा गया है। पुलिस की तरफ से मौके पर कर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि एकतरफा ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने में मदद मिल सके। दो दिनों में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।