शिमला: ईडी की नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर युवा कांग्रेस का आक्रोश, शिमला में पीएम मोदी का पुतला फूंका

शिमला: नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कार्रवाई किए जाने से युवा कांग्रेस में भारी आक्रोश है। शिमला में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी निदेशालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज़ दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सीबीआई और ईडी जैसी स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इन एजेंसियों का नाम 'भाजपा एजेंसी' रख देना चाहिए। जब भी देश में चुनाव होते हैं, भाजपा विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए ईडी का इस्तेमाल करती है। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दर्ज किए गए मामलों को झूठा बताया। छतर सिंह ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे बनाए गए हैं। ईडी को कुछ नहीं मिला, वे सिर्फ उन्हें परेशान कर रहे हैं। आज युवा कांग्रेस ने सांकेतिक धरना दिया है, लेकिन अगर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नहीं रुका तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।" प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे और न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।