धर्मपुर में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निकाली जनाक्रोश रैली

** एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
धर्मपुर/डिंपल: बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने बाजार में रैली निकालकर विरोध जताया। एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांगपत्र भेजा और कहा कि अगर हिन्दूओं के खिलाफ यह अत्याचार नहीं रुका तो हिन्दू यहां भी बांग्लादेशियों के खिलाफ मोर्चा खोलगें और अपने देश से बाहर करेंग और जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश मे भी कूच करेंगे। मांगपत्र में यह भी मांग की हैं कि जो संत चिन्मय को हिरासत में लिया उन्हें तुंरत रिहा किया जाए। मांगपत्र में देश के प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी उठाई। यह प्रदर्शन सनातन धर्म संस्कृति के बैनरतले हुआ, जिसमें धर्मपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे रजत ठाकुर, सरकाघाट के प्रसिद्ध समाजसेवी गणेशदत, जिलापरिषद सदस्य जगदीश चंद बिट्टा, पंचायत समिती धर्मपुर के अध्यक्ष राकेश सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों की तादात में स्थानीय लोग, व्यापारी महिला मंडलों की महिलाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।