धर्मशाला : एसएमसी अध्यापकों को सरकार से रेगुलर करने की आस

एसएमसी अध्यापक संघ जिला कांगड़ा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से इस बजट सत्र में एसएमसी अध्यापकों को रेगुलर करने की आस है। ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष विकास ठाकुर ने बताया कि इलेक्शन से पूर्व एसएमसी अध्यापक संघ ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था और सरकार ने भी एसएमसी अध्यापकों को आश्वस्त किया था कि सत्ता में आते ही एसएमसी अध्यापक को रेगुलर किया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में भी रेगुलर करने का वादा किया है। संघ ने इलेक्शन से पूर्व संगठन ने कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, सीपीएस मंत्री आरएस बाली, सीपीएस मंत्री आशीष बुटेल, सीपीएस मंत्री किशोरी लाल, विधायक सुधीर शर्मा, पूर्व मंत्री कॉल सिंह ठाकुर से मिलकर कांग्रेस सरकार को परिवार सहित समर्थन देने का वादा किया था और कांग्रेस सरकार ने भी आश्वस्त किया था कि सत्ता में आते ही एसएमसी अध्यापकों के बनवास को खत्म किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एसएमसी अध्यापक पिछले 10 वर्षो से न्यूनतम वेतन के साथ अपनी सेवाएं रहे हैं। एसएमसी अध्यापक संगठन जिला कांगड़ा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग करता है कि इस बजट में एसएमसी अध्यापकों को रेगुलर अध्यापक के समान सारे बेनिफिट दिए जाएं।