हिमाचल: JOA IT-939 के 146 अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नौकरी

हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) IT पोस्ट कोड-939 के 295 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, जो 2022 से धीमी गति से चल रही थी, अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है। अप्रैल 2022 में आयोजित परीक्षा में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 68 हजार ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। हालांकि, दिसंबर 2022 में पेपर लीक होने के कारण भर्ती का परिणाम लगभग दो वर्षों तक लंबित रहा। परिणाम घोषित होने के बाद, बिजली बोर्ड ने 148 पदों पर भर्ती करने से इनकार कर दिया था, जबकि इसी पोस्ट कोड के तहत अन्य विभागों में भर्तियां पहले ही हो चुकी थीं। राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के बावजूद बिजली बोर्ड के इनकार के बाद, यह मामला सरकार तक पहुंचा। सरकार ने इन 148 अभ्यर्थियों को अन्य सरकारी बोर्डों और निगमों में समायोजित करने का निर्णय लिया है। इन अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग का कॉरपोरेशन निगम, एचपीएमसी और एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में समायोजित किया जाएगा। राज्य चयन आयोग ने इन उम्मीदवारों को अप्रैल के पहले सप्ताह तक अपनी पसंद बताने का अवसर दिया था। अभ्यर्थियों द्वारा अपनी प्राथमिकताएं व्यक्त करने के बाद, आयोग ने तुरंत पात्र उम्मीदवारों को बोर्ड और निगम आवंटित कर दिए। अब, इस आवंटन की अंतिम सूची राज्य सरकार, यानी कार्मिक विभाग को भेज दी गई है। इन उम्मीदवारों को अब राज्य सरकार की औपचारिक सिफारिश का इंतजार है, जिसके बाद इन बोर्डों और निगमों में उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दो वर्षों से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे इन अभ्यर्थियों के लिए यह खबर निश्चित रूप से राहत की सांस लेकर आई है।