कलोहा के सरड़ बम्मी गांव में भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त, परिवार बेघर; प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग

रक्कड़ के तहत पंचायत कलोहा के गांव सरड़ बम्मी में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक परिवार के सर से छत छीन ली है। गांव के निवासी प्रदीप कुमार, पुत्र निक्कू राम के रिहायशी मकान में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे पूरा ढांचा असुरक्षित हो गया है। घर में रहना खतरे से खाली नहीं रह गया है, जिससे परिवार दहशत में है और अस्थायी तौर पर घर से बाहर शरण लेने को मजबूर हो गया है। यह मकान कुछ ही समय पहले बना था और अभी पूरी तरह से उपयोग में भी नहीं आया था कि भारी बारिश ने इसकी नींव को हिला दिया। हालाकि उपरोक्त मकान का खतरा मंडराते देख अतिरिक्त कार्यवाहक पटवारी रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हर साल बारिश से नुकसान होता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। घर की हालत को देखकर स्पष्ट है कि ज़मीन धंसाव के चलते पूरी संरचना कमजोर हो चुकी है।
अब प्रदीप कुमार का परिवार रात-दिन भय के साये में जी रहा है। घर की दीवारें किसी भी वक्त गिर सकती हैं, जिससे जान का खतरा बना हुआ है। यह हादसा केवल एक परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चेतावनी है। यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो बरसात में और कई घर मलबे में तब्दील हो सकते हैं।