HPBOSE 10th Result 2022: भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका ने प्रदेश भर में हासिल किया दसवां स्थान
( words)

भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका ने दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा स्कूल का परिणाम भी 100% रहा है। कृतिका ने विज्ञान, गणित और आईटी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है। इसके अलावा स्कूल की दूसरी छात्रा कनिष्का ने भी गणित और आईटी 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। बता दें कि स्कूल के अन्य 18 छात्रों ने भी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों की सफलता के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य निरंजन देव शर्मा ने बच्चों व इनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है।