देहरा में मनाया गया इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का आठवां फाउंडेशन डे
( words)

सोमवार के दिन देहरा में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आई पी पी बी) का आठवां फाउंडेशन डे (स्थापना दिवस) मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से डाकघर देहरा के डाकपाल राकेश कुमार ओर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधक कमलजीत सैनी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक कमलजीत सैनी ने बताया कि "इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक" की शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग आई पी पी बी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। अच्छे इंटरेस्ट पर एफ डी व अन्य योजनाओं से क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर आई पी पी बी से निशा शर्मा, सुमित वालिया, रजत रिकी, पुलकित ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।