इंदौरा: भदरोया में महिला तस्कर गिरफ्तार को 62.90 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
( words)

इंदौरा/शम्मी धीमान: उपमंडल इंदौरा के भदरोया में एक महिला चिट्टा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम करीब 5 बजे, एसपी नूरपुर अशोक रत्न द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भदरोया स्थित एक घर पर छापा मारा और वहां से 62.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
घर की मालकिन रजनी बाला, पत्नी अक्षय कुमार, निवासी भदरोया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह महिला तस्कर पहले भी डमटाल पुलिस थाना में दर्ज मामले में शामिल रही है। पुलिस ने इस तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है।