अफगानिस्तान में फंसे 135 भारतीय दोहा से पहुंचे दिल्ली
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला लगातार चल रहा है। थोड़ी देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान से 104 लोगों को लाया गया है। सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर विमान 104 लोगों को लेकर दिल्ली में उतरा है। इससे पहले देर रात भी दोहा के रास्ते 31 लोग दिल्ली पहुंचे हैं। कतर एयरवेज के जरिए रात करीब दो बजे 30 लोग पहुंचे वहीं एयर इंडिया के विमान से भी एक नागरिक के सुबह तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की खबर है। इस तरह दोहा के रास्ते अब तक की जानकारी के मुताबिक 135 लोग भारत आ चुके हैं।
इससे पहले भारत अफगान राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया है। पिछले सप्ताह के एक अनुमान के मुताबिक, अफगानिस्तान में करीब 400 भारतीय फंसे हो सकते हैं। भारत उन्हें वहां से निकालने का प्रयास कर रहा है और इसके लिए वह अमेरिका और अन्य मित्र राष्ट्रों के साथ समन्वय से काम कर रहा है।