शाह से मिलने के बाद बोले अमरिंदर, आंदोलन से प्रभावित हो सकती है राष्ट्रिय सुरक्षा

दिल्ली में और उसके आस-पास किसानों का विरोध प्रदर्शन न केवल पंजाब की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं बल्कि यह भारत की "राष्ट्रीय सुरक्षा" को भी नुक्सान पहुंचा सकता है, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज ये बात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कही। गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि हम इस विवाद का जल्द से जल्द हल चाहते हैं. उन्होंने कहा की हमने ग्रह मंत्री से बात कर ली हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने शाह से केंद्र और किसानों के बीच नए कृषि कानूनों पर मौजूदा गतिरोध के समाधान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक के रूप में सरकार ने किसानों के प्रतिनिधियों के साथ एक हफ्ते में दूसरे दौर की वार्ता की। विवादास्पद नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हर दिन प्रखर होता जा रहा है।
पंजाब सीएम ने कहा कि उन्होंने सरकार और किसानों दोनों से ही बीच का रास्ता निकालने की अपील की है. अकाली दल के आरोपों पर पंजाब सीएम ने बोलने से इनकार किया.
केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जो आंदोलन जारी है, उसकी अगुवाई पंजाब ही कर रहा है. पंजाब के करीब पचास किसान संगठन दिल्ली, हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं, अब उनको धीरे-धीरे यूपी, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के किसानों का समर्थन भी मिलने लगा है।