चैपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हिमाचल आने का दिया न्योता
( words)

रविवार को टीम इंडिया द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की ख़ुशी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी और साथ ही खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश आने का आमंत्रण भी भेजा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए पूरी टीम इंडिया को बधाई। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने देश को गर्व महसूस कराया है।" इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को हिमाचल की खूबसूरत वादियों में आराम करने का न्योता दिया और कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार खिलाड़ियों के सभी खर्चों को उठाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी होगी यदि टीम इंडिया राज्य की मेज़बानी स्वीकार करे और यहाँ आकर अपने विजय की ख़ुशियाँ मनाए। यह प्रस्ताव भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए विशेष है और मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस विशेष मेज़बानी के तहत टीम इंडिया को शानदार अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।