न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिस केर्न्स कि हालत गंभीर, सिडनी के अस्पताल में किया गया शिफ्ट

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स की हालात अब भी नाजुक है। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 51 साल के क्रेन्स की दिल को खून सप्लाई करने वाली मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई थी। इसके बाद उन्हें बीते हफ्ते ही कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी कई सर्जरी हो चुकी है। लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हु। इसके बाद केर्न्स को सिडनी शिफ्ट किया गया। केर्न्स अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
इस मुश्किल दौर में सिर्फ उनका परिवार ही नहीं, बल्कि साथी खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस भी परेशान हैं और इस ऑलराउंडर के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की भी केर्न्स के स्वास्थ्य पर नजर है।
इस बीच, क्रिस केर्न्स के परिवार ने भी एक संदेश जारी कर क्रिकेट फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर अब कोई नई जानकारी नहीं दी जाएगी। परिवार ने लोगों से अपील की है कि वो इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करें। गौरतलब है कि क्रिस केर्न्स ने 1989 और 2006 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 मैच खेले हैं। वह वर्तमान में स्काई स्पोर्ट के साथ कमेंटेटर हैं।